शुरुवात का जीवन
कहाणी एक ऐसे लडके की जो बचपन से ही बडा बनने का सपना देखता था। जिसे पुरा करना ही उसका मकसद बन गया था और उसे बस बडा बनना था।जिस उम्र मे बच्चे खेलकुद करते है,उस उम्र मे अपनी कहाणी का हिरो 'zero se hero' बनने के सपने देखता था।उस टाईम वहा सपने देखना बहुत ही बडी बात थी,क्योंकी एक तो छोटे गाव का लडका उपर से middle-class family। कुछ समय ऐसे ही गरीबी मे बित गया।उसके बाद उनके पिता को Cancer हो गया तब इनकी उम्र महज 8 साल की थी।फिर भी इनका सपना जारी रहा क्योकी ये बस से धक्के खा खाकर जाते थे और कोई कार अगर खुली जा रही होती तो ये माता पिता से सवाल पुछते थे की ऐसा क्यो...
तो जवाब आता था वो बडे लोग है तब से इन्होने ठान लिया बस बडा बनना है।तो Cancer की हालात मे माता पिता अक्सर अस्पताल मे ही रहा करते थे और महिने मे एक या दो बार घर आते थे।इनको एक छोटा भाई था।उसी वक्त इनके पिता का देहांत हो गया और इनकी मा घर संभाल रही थी।उस वक्त collage decide करता था किसे कौनसा stream दिया जाए।तो इन्हे science stream मिला,इन्हे तो बस बडा बनना था तो इन्होने teachers से ही पुछा की engineer बडे होते है या doctor तो teacher ने कहा दोनो तब इन्होने general science चुना और बडा बनने का प्रयत्न शुरु कर दिया।बाद मे इनके लिए engineering के दरवाजे बंद हो गये इनका math मे result fail आया तब ये doctor बनने की तयारी मे लगे थे।जब पता चला की MBBS seats availableनही है और BDS का मिल रहा है तो इन्होने ना कर दी।और BSC की तरफ जाने के लिए सोचा तब दोस्त के बडे भाई ने बताया MBA से बडा बना जा सकता है।
जीवन का टर्निंग पॉईंट
इन्होने Bcom मे admission लिया अब वहा speech हुआ करते थे।तो इनका performance उतना अच्छा होता नही था तो इनको placement नही मिल रहा था और कंपनी इनको फ्री लेने के लिए भी तयार नही थी तब इन्होने हिम्मत नही हारी और जंग जारी रखी एक वक्त ऐसा था 150 मे से 149 student's को placement मिला था,पर इन्हे नही।
तब इन्होने बहुत मेहनत की और सबसे पहले TVS company मे जॉब पा ली।इन्हे किसी ने कहा था की ज्यादा पाने के लिए ज्यादा मेहनत करणी पडती है तो ये वहा पर भी दो घंटे ज्यादा मेहनत करते।और जल्दी ही promotion हो गया।
मार्केटिंग की शुरुवात
कुछ दिन बाद उन्हे नेटवर्क मार्केटिंग का प्लान देखने को मिला और इन्होने उस काम को करते हुए network marketing मे कदम रखा और महारत हासिल कर ली।और अपनी जिंदगी बदल ली।और एक मिसाल बना दी।
वो शक्स कोई और नही network marketing expert, motivational speaker, business consultant दीपक बजाज है।
आप नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू कर सकते है इसके लिए आगे पढीए
YouTube channel Link-click here
सलाम है ऐसे जज्बे को और ऐसे सपने को जो इतना सफल बनाता है।