शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022

How to start network marketing नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करे

How to start network marketing। नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करे।

💪💪💪💪
दोस्तो नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरु करे इसके बारे मे आज हम इस blog मे जानने वाले है तो चलिए दोस्तो जाणते है की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है,नेटवर्क मार्केटिंग कैसे की जाती है,नेटवर्क मार्कटर कितना कमाई करते है,इसके बारे मे जाणते है।
दोस्तो कहा जाता है की हर इंसान को बेचने की कला  सीखनी चाहिए ये बिलकुल सही है पर नेटवर्क मार्केटिंग मे आपको बेचना नहीं पडता है पर आपको प्रोडक्ट के बारे मे जाणकारी लेनी होती है और advertising करनी होती है।बस इस तरह का सीधा सा काम है।
जिस तरह से टिव्ही पर ad आती है,और उसके पैसे actor/actress कमाते है उसी प्रकार हमे भी पैसे मिलते है।
दरसल कंपनी अपने प्रोजेक्ट को बेचने के लिए सबसे ज्यादा खर्च advertisement पर करती है।इसी वजह से नेटवर्किंग कंपनीया आगे आई और अपना revenue advertising की जगह पर लोगो को networking मे देने लगे क्योकी इससे दो फायदे कंपनी और लोगो को हुए है और हो रहे है।
१.कंपनी का advertisement,dealer,distributer, shopkeeper ,retailer का खर्च बचा और उसे ही कंपनी अपने associate मे बांट देती है।
२.दुसरा फायदा यह होता है की,जो लोग बेरोजगार है उनको रोजगार मिल जाता है।
अब तक की बात करे तो नेटवर्क मार्केटिंग से करोडो लोगो को रोजगार उपलब्ध हुआ है।
और आजकल तो service persons भी network marketing field मे आ रहे है क्योकी यहां से अच्छा पैसा कमाया जा सकता है।और यहां पर आपको बस एक  team बनानी पडती है जो आपको पैसे कमाकर देती है।
जब आप team बना लेते है और आप काम भी नहीं कर रहे होते है तब भी आप पैसे कमाते है।
Network marketing एक passive income कमाने का तरीका है।
अब आते है इसकी शुरुवात करने के लिए क्या करना होता है ।
इसके लिए सबसे पहले आपको नजदीकी network marketing associate से मिलना पडेगा,नही तो आप हमे संपर्क कर सकते है।
www.jaknewarakki@gmail.com

या हमारे whatsapp पर message मे DM network marketing,आपका पता हमे बता सकते है।

शनिवार, 1 अक्टूबर 2022

Positive affirmations in hindi पॉसिटीव अफर्मेशन इन हिंदी

 नमस्कार दोस्तो कैसे है आप सब आप सब के साथ से हम यहां तक पहुंचे है आपका सपोर्ट बनाए रखिए। आज हम जानेंगे Affirmation के बारे मे.Affirmation क्या है,Affirmation किसे कहते है,Affirmation कैसे काम करते है यह सब आज के इस पोस्ट मे जानेंगे।तो बिना देरी किए जाणते है Affirmation के बारे मे।

What is affirmation

Affirmation वो इंफॉरमेशन है जिसे हमारा subconscious mind प्रोड्युस करता है। जो की हमारी बॉडी unconsciously वर्किंग मोड मे होती है तब वह हमारे उपर असर करता है।आसान भाषा मे कहा जाए तो हम जो भी विचार करते है उस विचार को हमारा मन बार बार याद दिलाता है उसी विचार के बार बार याद आने की कंडीशन को ही एक प्रकार से Affirmation कहां जाता है।

  join our youtube channel


Affirmation अच्छे या बुरे हो सकते है,पर हमारा मन इसे जान नही पाता है की Affirmation अच्छे है या बुरे।इसे ही हमारी Affirmation की भाषा मे positive affirmation और negative affirmation कहा जाता है।positive affirmation हमारे अच्छे विचारो को कहा जाता है जो की हमारे जीवन मे बहुत काम आते है।negative affirmation हमारे जीवन मे बुरे विचार से उत्पन्न होते है पर क्या आपको पता है की हमारा मन इस बात को समझ नही पाता है की क्या सही है और क्या गलत है इसिलिए affirmation को हमारा मन affirmation ही समझ कर वर्क करता है।


positive affirmation जो की कुछ इस प्रकार से है मै ये कर सकता/सकती हुँ।मै ये करूँगा/करुँगी।ये जो वाक्य हमे अच्छे भविष्य की तरफ ले जाते है,जिससे की हमारा काम अच्छा हो जाता है। बार बार एक ही बात को दोहराने से हमारा मन उसे affirmation की तरह ले लेता है और और हमारी उसमे रुची बढ जाती है और काम अपने आप अच्छा हो जाता है।

Use of affirmation

negative affirmation हमारे उपर बुरा असर डालते है जैसे मै ये नही करूँगा/करूँगी। मै ये नही कर सकता/सकती। ये बातें हमारे उपर बुरा असर डालती है,इसलिए इस affirmation को आपको जीतना हो सके दुर ही रखना चाहिए।

affirmation हमारे जीवन मे बहुत  ही महत्वपुर्ण है।इसलिए हमे हमेशा positive affirmations  के बारे मे ही सोचना चाहिए।अब आप ही बताइए हम अपने मन मे ठान लेते है कि मुझे ये काम है वो करना ही है चाहे कुछ भी हो जाए। इसे ही positive affirmations कहते है।

अब ऐसा तो हमारे देश मे सदियो से होता रहा है इसलिए हमारे देश मे positive affirmations की कोई कमी नही है और आगे भी नही होगी क्योंकी हम positive affirmations का अनजाने मे ही सही पर इस्तेमाल करते है। positive affirmationsके वजह से ही ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जैसे महान इंसान हमारे देश को मिले है। स्वामी विवेकानंद जैसे अद्भुत प्रतिभा वाले महान मानव हमारे देश मे positive affirmations के कारण ही।

ऐसे अनेक उदाहरण हमारे सामने मौजुद है।और आगे चलकर हमे खुद आगे बढना है तो हमे भी positive affirmations को अपनाना पढेगा।

आपको हमारा ये ब्लॉग कैसा लगा ये हमे बताइए और आगले ब्लॉग कौनसे टॉपिक पर चाहिए ये हमे बताइए।।।

Dark web kya hai puri jankari hindi me

 डार्क वेब (Dark Web) इंटरनेट का वह हिस्सा है जिसे सामान्य सर्च इंजनों जैसे Google, Bing या Yahoo के माध्यम से एक्सेस नहीं किया जा सकता। यह ...